अरब सागर से उठे तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भी अपना असर दिखाया है। इस दौरान हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बारिश भी हुई। मध्यप्रदेश में बुधवार शाम से गुरुवार रात तक तूफान के कारण प्रदेश के 40 जिलों के 100 से ज्यादा शहरों-कस्बों में प्री-मानसून बारिश की झड़ी लगी रही। शुक्रवार को भोपाल, होशंगाबाद समेत मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
मध्यप्रदेश: 10 साल बाद जून का सबसे ठंडा दिन
माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ, जब एमपी में जून के पहले हफ्ते में एक साथ इतने शहरों में प्री-मानसून बारिश हुई। खंडवा, खरगोन के शेगांव में पांच-पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई। कुंदा, साटक व बोराड़ जैसी छोटी नदियों में बाढ़ से हालात बन गए। दमोह, सागर, रायसेन में एक-एक इंच पानी बरसा।
भोपाल में बुधवार से गुरुवार रात तक 1.59 इंच (40.6 मिमी) तक बारिश रिकॉर्ड हुई।
इसमें से 1.29 इंच गुरुवार को हुई। इससे दिन का तापमान सामान्य से 17 डिग्री नीचे (22.6 डिग्री) पहुंच गया। यह 10 साल बाद जून का यह सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले 2011 में 24 जून को दिन का पारा 24.6 डिग्री रहा था। इतना ही नहीं, इन 24 घंटे में ही यहां जून के कोटे 130 मिमी का 40.6 मिमी पानी बरस गया। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि भोपाल सिटी में रात 8:30 बजे तक 33 मिमी बारिश हुई। 2009 में 4 जून को 22 मिमी बारिश हुई थी।
मौसम केंद्र के डॉप्लर राडार इंचार्ज वेद प्रकाश के मुताबिक, निसर्ग तूफान बुधवार रात नासिक के पूर्व में डीप डिप्रेशन में बदला। गुरुवार सुबह पश्चिमी अकोला से छिंदवाड़ा डिप्रेशन के रूप में पहुंचा। शुक्रवार शाम को लो प्रेशर एरिया में बदलकर कमजोर हो जाएगा।
हरियाणा: कई जिलों में बारिश, 3 दिन आंधी-बारिश के आसार
प्रदेश में गुरुवार को अम्बाला समेत कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में औसतन 0.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
दिन का पारा सामान्य से 7 डिग्री तक कम रहा। नारनौल में यह 34.5, अम्बाला में 37 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 3 दिन भी कहीं-कहीं तेज हवा-बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 1 से 4 जून तक 13.8 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 624% अधिक है।
चंडीगढ़ में गुरुवार को पंजाब के मुक्तसर व जलालाबाद में बारिश हुई। इससे सूबे में अधिकतम तापमान में सामान्य 40 डिग्री के मुकाबले 3 डिग्री की गिरावट है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को हवा व बारिश की संभावना जताई है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 37.8 रिकॉर्ड किया गया। चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज तो कुछ हिस्सों में धूप देखने को मिली। शहर में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
छत्तीसगढ़: 10 जून तक मानसून पहुंचने के मजबूत आसार
मानसून के तय समय यानी 10 जून तक राज्य में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इसकी गति सामान्य रही तो 7 से 8 जून को बस्तर में प्री-मानसून की बारिश भी शुरू हो जाएगी। तूफान से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश तो नहीं हुई लेकिन यह मौसम को पूरी तरह ठंडा करने में कामयाब रहा। उत्तर से लेकर दक्षिण-छत्तीसगढ़ में इस समय मानसून जैसी स्थिति है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से हल्की बारिश हो गई। बस्तर के बड़े राजपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 110 मिमी बारिश हो गई।