Home ऑटोमोबाइल दीवाली में टोयोटा ला रही है न्यू वेरिएंट वाली फॉर्च्यूनर

दीवाली में टोयोटा ला रही है न्यू वेरिएंट वाली फॉर्च्यूनर

50
0
SHARE

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने अपनी पुरानी कार फॉर्च्यूनर का नया वेरिएंट लांच किया है। टोयोटा की सबसे अधिक बिकने वाली कार इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर एसयूवी को भी कंपनी ने अपडेट किया है।

नए अपडेट के तहत टोयोटा ने इसमें कई सारी नई सुविधाएं और अतिरिक्त उपकरण भी जोड़े है। फॉर्च्यूनर के नए वेरिएंट की कीमत 31.43 लाख रुपए है। जल्द ही इसकी डिलीवरी के कयास लगाए जा रहे है।

खबरों की मानें तो भारत में लाए जाने वाले वर्जन में क्रोम की बजाए काले रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में भी काले रंग का ग्रिल होगा, जो कि एयरडैम के साथ मिलेगा। नए वेरिएंट में काले और सिल्वर रंग के अलॉय व्हील्स दिए गए है।

इसके साथ ही लाल और काले रंग के ग्राफिक्स दिए गए है। ग्रिल औऱ दरवाजे पर टीआरडी लोगो भी है। कंपनी द्वारा इन मॉडलों में महिंद्रा माइक्रो हाइब्रिड मॉनीकर के तहत एक ही सुविधा दी गई। इंटीरियर की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो का इंटीरियर काले रंग का है।

2.8 लीटर इंजन के साथ आने वाली 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here