Home Una Special जिला के तीन गांव कोरोना हॉटस्पॉट सूची से बाहर…..

जिला के तीन गांव कोरोना हॉटस्पॉट सूची से बाहर…..

26
0
SHARE

ऊना। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत कटोहड़ खुर्द के वार्ड नंबर-5, कटोहड़ कलां के वार्ड नंबर-2 और नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 के शिव नगर को कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

27 जून से इन क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा निर्धारित कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कटोहड़ खुर्द, कटोहड़ कलां और शिव नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 जून को उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है।

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को बार-बार धोने, मास्क लगाने आदि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में 28 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here