महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी. ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर आये. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन पिछले महीने 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार तक राज्य में कोविड-19 के 5,84,754 मामले सामने आये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 19,749 है.
ठाकरे ने चिकित्सकों की एक टीम के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन से कब बाहर आना है, इससे महत्वपूर्ण है कि लॉकडाउन कैसे हटाना है. उल्लेखनीय है कि ये चिकित्सक उस कार्यबल का हिस्सा हैं, जिसका गठन महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिन्होंने लॉकडाउन जल्दबाजी में हटा दिया उन्हें उसे फिर से लगाना पड़ा. मैं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नहीं चाहता.”
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के ‘मिशन बिगिन अगेन’ पहल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. वायरस से मुकाबले की गति रुकनी नहीं चाहिए क्योंकि वायरस का खतरा अभी बरकरार है और राज्य में मानसून अभी भी सक्रिय है. हमें वर्षा संबंधी बीमारियों को लेकर भी सतर्क रहना होगा.”