पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारतीय नागिरक कुलभूषण जाधव को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हम पाकिस्तान के साथ राजनयिक माध्यमों से संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को मुख्य मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम राजनयिक माध्यमों से पाकिस्तान के संपर्क में हैं। हम कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) के फैसले के पत्र और भावना को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई पर विश्वास करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान को मुख्य मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है। इन मुद्दों में प्रासंगिक दस्तावेजों का प्रावधान और कुलभूषण जाधव को बिना सहमति के कांसुलर एक्सेस प्रदान करना शामिल है।’ वहीं, केरल में सोने की तस्करी के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे केस की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कर रही है। जहां तक विदेश मंत्रालय का संबंध है, हम सभी आवश्यक सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने 17 अगस्त को हुई भारत-नेपाल के बीच बैठक को लेकर कहा, ‘यह बैठक हमारे नियमित परामर्श का एक हिस्सा है। इस बैठक में सभी द्विपक्षीय परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई।’