Home ऑटोमोबाइल Royal Enfield Bullet का नया अवतार!….Meteor 350…

Royal Enfield Bullet का नया अवतार!….Meteor 350…

36
0
SHARE

रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक Meteor 350 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने लॉन्च की पूरी तैयारी कर ली है. रॉयल एनफील्ड इस बाइक को भारतीय बाजार में कभी भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके लॉन्चिंग से पहले ही मीटियर 350 के वैरिएंट्स की डिटेल्स सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे हैं.

रॉयल एनफील्ड Meteor 350 की लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह बाइक 7 अलग-अलग कलर और 3 वैरिएंट्स में लॉन्च होने वाली है. ये वैरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा होंगे. इसके तीनों वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड ट्रिपर नेविगेशन फीचर मिलेगा.

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के सुपरनोवा वैरिएंट्स में दो कलर मिलेंगे, सुपरनोवा ब्राउन (डुअल-टोन) और सुपरनोवा ब्लू (डुअल-टोन). वहीं, फायरबॉल में दो रंग मिलेंगे, फायरबॉल रेड (सॉलिड ग्लास) और फायरबॉल रेड (सॉलिड ग्लास). इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड के स्टेलर वैरिएंट्स में 3 कलर, स्टेलर रेड (मेटालिक ग्लास), स्टेलर ब्लैक (मैट) और स्टेलर ब्लू (मेटालिक ग्लास) होंगे.

मीटियर 350 को इसे BS6 एयर-कूल्ड इंजन के साथ तैयार किया गया है. यह बाइक पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. रॉयल एनफील्ड की मीटियर 350 को इसी कंपनी की थंडरबर्ड और थंडरबर्ड 350X का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड की ये दोनों बाइक BS4 इंजन की वजह से बंद हो गई हैं.

  • एंट्री लेवल वैरिएंट- फायरबॉल
  • मिड वैरिएंट- स्टेलर
  • टॉप वैरिएंट – सुपरनोवामीटियर 350 के हर वैरिएंट में कुछ न कुछ अलग और यूनीक मिलेगा. फायरबॉल में सिंगल-कलर्ड टैंक, ब्लैक इंजन, कलर्ड व्हील रिम और डीकैल ग्राफिक्स जैसे कई फीचर्स होंगे. वहीं स्टेलर वैरिएंट प्रीमियम बैज, क्रोम एग्जस्ट सिस्टम, क्रोम हैंडलबार, क्रोम EFI कवर, बॉडी-कलर्ड कंपोनेंट्स और बैकरेस्ट से लैस होगा. टॉप वैरिएंट सुपरनोवा विंडस्क्रीन और क्रोम इंडीकेटर्स के साथ लॉन्च होगी. भारत में Royal Enfield Meteor 350 की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here