Home वीडियो/ जोक्स गेहूं पीसने के लिए महिला ने निकाला गजब का जुगाड़….

गेहूं पीसने के लिए महिला ने निकाला गजब का जुगाड़….

49
0
SHARE

भारतीय जुगाड़  में सबसे आगे रहते हैं. लॉकडाउन में जुगाड़ के कई वीडियो सामने आए और पसंद किए गए. लॉकडाउन के चलते कई चीजें बंद कर दी गई थीं. लेकिन भारतीयों ने जुगाड़ से उसका भी हल निकाल लिया. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ने जुगाड़ से घर बैठे ही आराम से गेहूं पीस दिए. उन्होंने जिम की साइकिल की मदद से गेहूं को पीसा. जिससे उनकी एक्सरसाइज भी हो गई और गेहूं भी पिस गए. आईएएस ऑफिस अवनीष शरण  ने इस वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जिम की साइकिल से गेहूं पीस रही है. जैसे ही वो पैडल चलाती है तो गेहूं पिसने लगते हैं. महिला ने एक्सरसाइज के साथ-साथ काम करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया. आईेएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ग़ज़ब का आविष्कार. काम भी और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार.’

इस वीडियो को उन्होंने 29 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने इस जुगाड़ की खूब तारीफ की.

 

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1299658946332864513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1299658946332864513%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fwoman-using-gym-cycle-to-grind-flour-while-exercising-jugaad-video-is-going-viral-2300379

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here