Home फिल्म जगत ‘हां मैंने मांगा था माल, पर उसका मतलब है सिगरेट’: दीपिका पादुकोण…..

‘हां मैंने मांगा था माल, पर उसका मतलब है सिगरेट’: दीपिका पादुकोण…..

11
0
SHARE

दीपिका पादुकोण की एनसीबी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे हुए हैं. पिछले कई दिनों से दीपिका की ड्रग्स चैट के सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है. एनसीबी को भी इन्हीं सवालों के जवाब चाहिए थे क्योंकि एनसीबी इसी के आधार पर ही दीपिका को घेर सकती है. शनिवार को जब दीपिका एनसीबी के दफ्तर में हाजिर हुई तो एनसीबी ने ठीक उसी लहजे में दीपिका से ये सवाल पूछ लिया जो एक्ट्रेस ने 2017 की अपनी ड्रग्स चैट में लिखा था.

एनसीबी के अधिकारियों ने दीपिका से पूछा- माल है क्या? दीपिका ने इस सवाल का जवाब दिया- कहां, हां मैंने पूछा था. माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं. दीपिका ने आगे कहा कि हम माल सिगरेट को कहते हैं. माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है.

एनसीबी ने दीपिका के चैट से ये उठा कर दूसरा सवाल दाग दिया. उन्होंने पूछा फिर हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है. दीपिका ने इसका भी जवाब दिया. कहा, माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को. यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को.

एनसीबी इससे आगे बढ़ कर फिर सवाल पूछती है कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने जवाब दिया हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को.

दीपिका ने कहा कि हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है. जो आप समझ रहे हैं. पूछताछ में दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here