Home स्पोर्ट्स धोनी से नहीं होनी चाहिए संजू सैमसन की तुलना:गौतम गंभीर….

धोनी से नहीं होनी चाहिए संजू सैमसन की तुलना:गौतम गंभीर….

11
0
SHARE

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में राहुल तेवतिया एक ओवर में पांच छक्के लगा सारी सुर्खियां बटोर ले गए, लेकिन उनसे पहले राजस्थान की जीत की बुनियाद संजू सैमसन ने रखी. 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे. राजस्थान ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया.

सैमसन की पारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत हासिल की है. मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं. जब वे 14 साल के थे तभी मैंने उनसे कह दिया था कि वह एक दिन अगले महेंद्र सिंह धोनी होंगे. वो दिन आ गया है. आईपीएल में दो शानदार पारी खेलने के बाद आप जान चुके हैं कि विश्व स्तर का खिलाड़ी आ गया है.’

थरूर के बयान को गौतम गंभीर और केरल के खिलाड़ी एस. श्रीसंत से समर्थन नहीं मिला. गंभीर ने थरूर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘संजू सैमसन को कोई और बनने की जरूरत नहीं है. वह भारत के संजू सैमसन होंगे.’ श्रीसंत ने भी थरूर के ट्वीट पर जवाब दिया, ‘वह अगले धोनी नहीं हैं. वह इकलौते संजू सैमसन हैं. उन्होंने 2015 से लगातार सभी प्रारूपों में भारत के लिए खेलना चाहिए था. कृपया उनकी तुलना नहीं कीजिए. अगर उन्हें सही मौका दिया गया होता तो वह इस समय भारत के लिए खेल रहे होते और शायद विश्व कप भी जीत चुके होते.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here