प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार- प्रसार अभियान (एक्स आर्मी प्रकोष्ठ) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कंवर ने मवा कहोलां गांव के नौजवानों को वालीबाल किट दी। उन्होंने नौजवानों को खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर का विकास होता है और हमें हर दिन एक से दो घंटे खेलने के लिए निकालने चाहिए जिससे हम बीमारियों से लड़ने की क्षमता का शरीर में विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि समय समय पर वो प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहेंगे ।
इस अवसर पर मवाकहोलां स्कूल के प्राध्यापक सुखपाल सिंह ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रचार- प्रसार अभियान के प्रदेशाध्यक्ष एक्स आर्मी प्रकोष्ठ सुनील कंवर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मवाकहोलां स्कूल के प्राध्यापक सुखपाल सिंह, विशाल, अमन, नीतीश, निक्कू, रोहित, विशाल ठाकुर, लाडी शाह, अंकुश, मनीष और रिकी पोंटिंग, उपस्थित रहे।