Home ऑटोमोबाइल त्‍योहारी सीजन से पहले ऑटो इंडस्‍ट्री ने पकड़ी रफ्तार, यात्री वाहनों की...

त्‍योहारी सीजन से पहले ऑटो इंडस्‍ट्री ने पकड़ी रफ्तार, यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी….

35
0
SHARE

लॉकडाउन के दौरान ऑटो इंडस्‍ट्री की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. हालांकि, अब त्‍योहारी सीजन से पहले ऑटो इंडस्‍ट्री ने रफ्तार पकड़ ली है. यही वजह है कि सितंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 25 फीसदी से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,72,027 इकाइयों पर पहुंच गई है. साल भर पहले यानी सितंबर 2019 में 2,15,124 खुदरा वाहनों की बिक्री हुई थी.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा 
सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 16,56,658 इकाइयों की तुलना में 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 इकाइयों पर पहुंच गई. इस दौरान 12,24,117 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो साल भर पहले की 10,43,621 इकाइयों की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक है. स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 5,55,754 इकाइयों की तुलना में मामूली बढ़कर 5,56,205 इकाइयों पर रही.

जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 इकाई रही. साल भर पहले यह 6,20,620 इकाई रही थी. सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी.

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में इस दौरान 20.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. साल भर पहले सितंबर तिमाही में 1,67,173 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कम होकर 1,33,524 इकाइयों पर आ गई. सभी श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री दूसरी तिमाही में मामूली गिरकर 55,96,223 इकाइयों पर आ गई. साल भर पहले सभी श्रेणियों में 56,51,459 वाहनों की बिक्री हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here