Home फिल्म जगत ICU में एडमिट एक्टर फराज के इलाज के लिए जुटे 14 लाख….

ICU में एडमिट एक्टर फराज के इलाज के लिए जुटे 14 लाख….

17
0
SHARE

एक्टर-डायरेक्टर पूजा भट्ट ने बीते दौर के एक्टर फराज खान की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. मेहंदी और फरेब जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फराज खान बेंगलुरू के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. फराज को ब्रेन इंफेक्शन है और पूजा ने सोशल मीडिया पर फराज की ट्रीटमेंट के लिए फंड्स डोनेट करने की अपील की थी. पूजा ने अपने ट्वीट में बताया है कि अब तक 14.45 लाख रुपयों की राशि इकट्ठा हो चुकी है.

पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा- आप सब स्पेशल लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने फराज खान की मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए फंड्स का इंतजाम किया. मुझे बताया गया है कि उनके हालात बेहतर हो रहे हैं और उनका परिवार फराज की मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जरुरी 25 लाख में से अब तक 14.45 लाख रुपए जुटा चुका है. हमें अभी और आगे बढ़ना है.

फराज के परिवार ने ट्वीट के सहारे फराज के हालातों के बारे में बताया था. इस ट्वीट में लिखा था कि ‘फराज तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहा है. हाल ही में जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो पैनडेमिक के दौरान उसने एक डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्ट किया. उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने उसे भर्ती हो जाने के लिए कहा.’ इससे पहले पूजा भट्ट ने एक ट्वीट के सहारे फैंस को फराज खान की मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए डोनेट करने की गुजारिश की थी और एक फंड रेजर पर डोनेट करने को कहा था जिसे फराज की फैमिली द्वारा शुरु किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here