Home धर्म/ज्योतिष पंचांग 10 नवंबर 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल….

पंचांग 10 नवंबर 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल….

14
0
SHARE

पंचांग 10 नवंबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, मंगलवार का दिन है. सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा कर्क राशि में सुबह 8:42 तक फिर सिंह राशी में रहेगा.

अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल, राहु काल एवं सूर्योदय व सूर्यास्त का समय भी बताएंगे. आइए जानते हैं आज का पंचांग.

  • आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा
  • नक्षत्र: मघा नक्षत्र सुबह 7:56 तक फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र.
  • राहु काल: 2:55 PM से  4:17 PM तक है.
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:48 AM से 12:32 PM तक है.
  • अमृत काल: 12:27 AM से 01:57 AM तक है.
  • सूर्योदय:  सुबह 6:36 बजे है.
  • सूर्यास्त: शाम 5:44 बजे है.
  • चंद्रोदय: 1:12 PM पर है.
  • चंद्रास्त: 2:26 AM पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here