जिला पुलिस लाइन झलेड़ा में वीरवार को पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने सभी पुलिस कर्मियों को उचित ढंग से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय व थाना स्तर पर अलग से विशेष त्वरित प्रक्रिया दल गठित किया गया है, जोकि कहीं पर भी गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऊना जिले की 245 पंचायतों के संबंध में मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39 पंचायतों के मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 61 पंचायतों के मतदान केन्द्र संवेदन शील एवं 145 पंचायतों के मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। इसलिए मतदान के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों व चुनाव ड्यूटी के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए समुचित पुलिस सुरक्षा बल एवं गृह रक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी शिकायत को लेकर पुलिस नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 70189-95901 पर संपर्क किया जा सकता है।