Home क्लिक डिफरेंट देश ने कुछ इस तरह किया कोरोना वैक्सीन डे का स्वागत….

देश ने कुछ इस तरह किया कोरोना वैक्सीन डे का स्वागत….

67
0
SHARE

देश ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी जंग की शुरुआत कर दी है. आज यानि शनिवार 16 जनवरी से देश में सबसे बड़े कोविड वैक्सीन प्रोग्राम (Vaccination in India) की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के सफाईकर्मी मनीष कुमार कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ वैक्सीन लेने वाले पहले व्यक्ति बने. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार आज पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाएगी.

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत. आओ कोविड-19 को हराएं.’ पीएम मोदी के अलावा कई जानी-मानी हस्तियों ने भी ट्विटर पर इस मौके पर देश को शुभकामनाएं दी हैं.

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarshan Pattnaik) ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के स्वागत और लोगों को जागरुक करने के लिए रेत पर एक खूबसूरत कलाकृति तैयार की है. इस कलाकृति में उन्होंने कोविड वैक्सीन का स्वागत करते हुए उसका चित्र बनाया है और उसके उन्होंने लिखा है, ‘साथ मिलकर हम जीत सकते हैं.’ वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस मौके पर काफी खुश नजर आए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here