देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना के टीकाकरण अभियान के पहले दिन कितने लोगों को टीका लगा, क्या कोई साइड इफेक्ट या कोई और दिक्कत सामने आई, हर राज्य में कहां-कहां क्या स्थिति रही. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके दी. केंद्र सरकार ने कहा कि सारे देश में 3352 केंद्रों में 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को पहले दिन टीका लगाया गया. 11 राज्यों में दोनों किस्म के टीके लगाए गए, जिनमें असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक जैसे राज्य इसमें शामिल रहे. बाकी राज्यों में सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई. कोरोना की दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सिन है. दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक पहले दिन 4319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय एडिशनल सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेट्री ने यह प्रेस कान्फ्रेंस की. अधिकारियों ने बताया कि देश भर में कोविड का टीका लगने के बाद किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने जैसी जरूरत नहीं पड़ी. कोरोना टीकाकरण की निगरानी कराने वाले ऐप कोविन की स्पीड कम होने जैसी कुछ तकनीकी दिक्कतें सामने आईं, जिन्हें दूर कर लिया गया. शाम 5.30 बजे तक कुल 1 लाख 65 हजार 574 लोगों को टीका लगा था, जिसे बाद में अपडेट किया गया.
दिल्ली में 4319 को लगी वैक्सीन
दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक पहले दिन 4319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे. कुल 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीके लगने की उम्मीद थी, इस हिसाब से 53.32% ने टीके लगवाए गए. अंडमान निकोबार में 78, आंध्रप्रदेश में 16, 963, अरुणाचलप्रदेश में 743, असम में 2721, बिहार में 16,401, चंडीगढ़ में 195, छत्तीसगढ़ में 4985, दादरा नगर हवेली में 64, दमन और दीव में 43, गोवा में 373 और गुजरात में 8557 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया. देश में भर सेना के करीब 3129 जवानों को भी यह टीका दिया गया है.देश भर में करीब 16,755 कर्मियों को टीकाकरण के इस कार्य में लगाया गया था.
डॉ. हर्षवर्धन ने की समीक्षा
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार शाम 6:00 बजे देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की. पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगने का अनुमान था, लेकिन यह आंकड़ा कम रहा.
कोरोना फैलने के शुरुआती दिनों मे भी इसी तरह केंद्र की ओर से जानकारी साझा की गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह अगले 2 हफ्ते तक रोजाना इसी तरह शाम 6:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग करके टीकाकरण अभियान का स्टेटस बताएगा. दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को पहले दिन 45 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे.