कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने के लिए कोयम्बटूर पहुंच गए हैं. तमिलनाडु में मई महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. साथ ही एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि UPA सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो हम जीएसटी का पुनर्गठन करेंगे:
इससे पहले, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा एवं संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि न्यू इंडिया की उनकी धारणा है कि तमिलनाडु के लोगों को देश में दूसरे दर्जे का नागरिक होना चाहिए. इस देश में कई भाषाएं हैं, हम महसूस करते हैं कि सभी भाषाओं- तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी का इस देश में स्थान है.
राहुल गांधी तीन दिन तक पश्चिमी तमिलनाडु में प्रचार करेंगे. इस दौरान वह तिरुपुर, इरोड और करुर समेत 5 जिलों को कवर रहेंगे. इन जिलों में सत्ताधारी दल एआईएडीएमके का खासा प्रभाव माना जाता है. राज्य के दो दिग्गज नेताओं जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद राज्य का पहला विधानसभा चुनाव है. 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने 39 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं.
Ruling party believes that for sake of efficiency of growth, diverse factors need to be homogenised. We don't believe in that. We believe that if Tamil Nadu is India then India is Tamil Nadu too. I respect Tamil language & maybe will learn it. Vannakam!: Rahul Gandhi, Congress https://t.co/m6EYuqpik8
— ANI (@ANI) January 23, 2021