एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसने नेटिजेन्स को विभाजित किया है. इसे डॉक्टर अजायिता नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. 9 सेकंड की क्लिप में एक व्यक्ति को अपने सिर पर मोटरसाइकिल ले जाते हुए दिखाया गया है. वो बाइक को सिर पर रखकर सीढ़ियों पर चढ़ रहा है. वो बाइक को बस के ऊपर रख रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत बिल्कुल अविश्वसनीय है. इतने छोटे फ्रेम में इतनी ताकत.’ पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया. अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जिसने भी यह वीडियो देखा, उन्होंने व्यक्ति की ताकत की तारीफ की. कुछ नेटिज़न्स ने वास्तव में इसका आनंद लिया और उसे ‘बाहुबली’ के रूप में सम्मानित किया.
एक उपयोगकर्ता ने यहां तक याद किया कि उसने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी साइकिल को इस तरह चलाया था. कुछ ने उन्हें अपने संतुलन अभिनय के लिए ‘शक्तिमान’ भी कहा. हिंदी में एक यूजर ने कहा, ‘खाली पेट अक्सर कारनामें करवाती है.’
India is absolutely incredible…so much strength in such a small frame! pic.twitter.com/zm4R5cjT4w
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 22, 2021