शादियों के दौरान अक्सर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जो काफी मजेदार होते हैं और उन्हें देखकर हम हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. ऐसा ही शादी के दौरान का एक वीडियो (Wedding Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो एक सामान्य शादी के दौरान का है, जब स्टेज पर कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन की फोटो ले रहा था.
फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर दुल्हन के नजदीक आकर उसके चेहरे को पकड़कर पोज बताने लगा, तभी बगल में खड़े दूल्हे को फोटोग्राफर के ऊपर गुस्सा आ गया और उसने फोटोग्राफर को एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया. इतने में दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी और हंसते-हसंते वह इस कदर लोटपोट हो गई कि स्टेज पर ही गिर गई और लगातार हंसती ही रही. वीडियो में दुल्हन को इस तरह हंसते हुए देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. कुछ लोग वीडियो को देखकर दूल्हे के बर्ताव को बुरा बता रहे हैं, तो कुछ लोग इस वीडियो को प्रैंक भी कह रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
https://twitter.com/Ease2Ease/status/1357675009905291264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357675009905291264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fduring-the-wedding-photoshoot-the-groom-slaps-the-cameraman-then-the-bride-lies-on-the-stage-laughing-watch-funny-video-2364518