Home Una Special बलाचौर ने पठानकोट की टीम को हराया…

बलाचौर ने पठानकोट की टीम को हराया…

51
0
SHARE

उपमंडल अम्ब के तहत ठठल गांव में मोनू वालीबॉल आर्मी क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

क्लब के प्रधान शेंटी ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल समेत पंजाब व हरियाणा की 18 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पंजाब की बलाचौर व पठानकोट की टीम के बीच हुआ। इसमें बलाचौर की टीम ने पठानकोट को 25-22 व 25-20 के अंतर से हराया। जिला परिषद सदस्य ने क्लब को 5100 रुपये दिए। शेंटी ठाकुर ने उनसे मोनू की याद में गांव में गेट बनाने की मांग की।

जिला परिषद सदस्य ने इसके लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्लब की तरफ से विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 7100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 2100 रुपये का नकद इनाम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here