Home Bhopal Special बिजली बिल में अगर हर साल 1200 रुपए बचाना चाहते हैं….

बिजली बिल में अगर हर साल 1200 रुपए बचाना चाहते हैं….

47
0
SHARE

सिर्फ रिमोर्ट से टीवी बंद करने से ही बिजली बिल में 100 रुपए का इजाफा हो जाता है। यानी सिर्फ टीवी को मैन स्विच से बंद नहीं करने के कारण बिजली बिल में 1200 रुपए का अतिरिक्त भार आता है। इसलिए अगर बिजली बिल में कटौती चाहते हैं, तो टीवी मेन स्विच से बंद करें।

विद्युत उपकरणों को ‘स्टैंडबाय’ मोड पर छोड़ने से बिल बढ़ता है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल ने लोगों को बिजली खपत को नियंत्रित करने के कुछ इसी तरह के उपाय कर बिल में कटौती करने की एडवाइजरी जारी की है।

इस तरह समझे गणित

अरेरा कॉलोनी के एक रिटायर्ड अधिकारी संतोष सिंह के हवाले से बताया गया कि 70 % लोग टीवी को रिमोट से ही ऑन-ऑफ करते हैं। इसी कारण टीवी ऑफ होने के बावजूद भी पावर सप्लाई चालू रही है। इससे 21 इंच के टीवी में 15 वाट का करंट लगातार दौड़ता रहता है। इससे हर महीने करीब 100 रुपए का बिल में इजाफा होता है। एलईडी ट्यूबलाईट एवं ऊर्जा दक्ष पंखे से बिजली बिल में 30% तक बचत होती है।

इस तरह समझे गणित

म्यूजिक सिस्टम, टीवी, एसी, कम्प्यूटर आदि स्टैंडबाय मोड पर 5 से 15 वॉट तक बिजली की खपत करते हैं। अगर महीने भर भी टीवी बंद रहे जब भी 15 वॉट के हिसाब से एक दिन में 0.36 यूनिट यानी 30 दिन में 10.8 यूनिट बिजली खर्च होती है।

कम्यूटर के मानिटर एवं कापीअर्स को स्लीप मोड में रखने से लगभग 40% ऊर्जा की बचत होती है। एलईडी मॉनिटर का प्रयोग करें यह पारंपरिक सीआरटी मॉनिटर की तुलना में कम ऊर्जा खर्च करता है। यदि कम्प्यूटर को चालू रखना आवश्यक हो तो मॉनिटर अवश्य बंद रखें] जो कि कुल ऊर्जा का 50: से अधिक खर्च करता है। यदि एक कम्प्यूटर 24 घंटे चालू रखा जाए, तो यह एक ऊर्जा दक्ष फ्रिज से अधिक विद्युत खर्च करता है।

इसका रखे ध्यान

फ्रिज को दीवार, सीधे सूर्य का प्रकाश अथवा अन्य ऊष्मा देने वाले उपकरणों के पास न रखें। फ्रिज के पीछे कंडेंसर क्वाईल पर जमी धूल के कारण मोटर को अधिक कार्य करना पड़ता है एवं बिजली ज्यादा लगती है, अतः क्वाइल्स को नियमित साफ करें। फ्रीजर की नियमित डीफ्रास्टिंग आवश्यक है, जिससे कूलिंग करने हेतु फ्रिज को अधिक कार्य करना पड़ता है एवं इससे अधिक ऊर्जा की खपत होती है।

एयर कंडीशनर्स (एसी) को 25 डिग्री सेंटीग्रेड की सेटिंग पर न्यूनतम खर्च में अधिकतम समुचित आरामदेह वातानुकूलन प्राप्त होता है। पुराने एवं रिपेयर किए हुए एसी की दक्षता कम होती है। इसकी तुलना में नए ऊर्जा दक्ष एसी खरीदना बेहतर एवं किफायती है।

एक अच्छा एसी लगभग 30 मिनट में एक कमरे को कूल कर देता है। टाइमर का प्रयोग कर एसी कुछ समय के लिए बंद कर दिया जा सकता है। इसके एयर फिल्टर्स में धूल जमा होने पर हवा का बहाव कम हो जाता है जबकि साफ फिल्टर्स से शीतलता शीघ्र प्राप्त होती है एवं बहुमूल्य ऊर्जा की बचत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here