Home फिल्म जगत ‘मुंबई सागा’ का टीजर रिलीज……….

‘मुंबई सागा’ का टीजर रिलीज……….

58
0
SHARE

बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘मुंबई सागा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा है. जॉन अब्राहम ‘मुंबई सागा’ के टीजर में अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में दिख रहे हैं और इमरान हाशमी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी  की ‘मुंबई सागा’ टीजर में  एक्शन का फुल डोज देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी कैसे जॉन अब्राहम के पीछे पड़े हुए हैं. ‘मुंबई सागा’ का टीजर यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म में उस समय की कहानी दिखाई जाएगी जब मुंबई का नाम बॉम्बे था. यह फिल्म आगामी 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

‘मुंबई सागा’ में  में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा  सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘मुंबई सागा’ के राइटर और डायरेक्टर संजय गुप्ता हैं. भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रड्यूस किया है. अभी तक टीजर के व्यूज की बात करें तो इसे 6 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here