सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. आपने देखा होगा कि गाय को दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रॉली या फिर ऑटो का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यहां शख्स जुगाड़ से गाय को कार के अंदर बिठाकर ले गया. वो पीछे लटककर गाय को संभाल रहा था. इस हंस-हंसकर लोट-पोट करने देने वाले वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है.
इस वीडियो को उन्होंने 27 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…
अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़.😅 pic.twitter.com/8C9phPmam0
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) February 27, 2021