Home Bhopal Special लगातार दूसरे दिन भी नए मामले 400 पार, इंदौर में 162 और...

लगातार दूसरे दिन भी नए मामले 400 पार, इंदौर में 162 और भोपाल में 111 कोरोना संक्रमित मिले…..

77
0
SHARE

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामले 400 के पार आए है। वहीं भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या पांच दिन बाद 100 पार पहुंच गई है। बैतूल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 440 नए मामले सामने आए। 228 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए मामले में इंदौर अभी टॉप पर चल रहा है। इंदौर में 162 और भोपाल में 111 नए संक्रमित मिले हैं। बता दें बुधवार को 50 दिनों के बाद कोरोना के 417 नए मामले सामने आए थे।

प्रदेश में अब तक 3866 की मौत
प्रदेश में अब तक 2,63,290 लोग संक्रमित हो चुके है। इसमें से 2,56,116 मरीज ठीक हाे चुके है। कोरोना के कारण अब तक 3866 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अभी 3308 एक्टिव केस
रोना के प्रदेश में अभी 3308 एक्टिव केस है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 1228 है। वहीं, भोपाल में 607 मरीज है। इसके बाद जबलुपर में 134, बैतूल में 110 और उज्जैन में 101 एक्टिव मरीज है।

किस जिले में कितने मामले
अनुपपुर 4, बालाघाट 6, बड़वानी 2, बैतूल 13, बुरहानपुर 4, छतरपुर 1, छिदवाड़ा 8, दमोह 2, धार 4, ग्वालियर 3, हरदा 3, होशंगाबाद 4, जबलपुर 27, झाबुआ 4, कटनी 1, खरगोन 8, मंदसौर 7, नरसिंहपुर 1, नीमच 10, पन्ना 3, रायसेन 5, राजगढ़ 1, रतलाम 4, रीवा 1, सागर 4, सतना 1, सीहोर 3, सिवनी 1, शहडोल 2, श्योपुर 1, शिवपुरी 2, सिधी 4, सिंगरौली 1, उज्जैन 10, उमरिया 1, विदिशा 11।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here