हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित इंदिरा स्टेडियम में बुधवार को महिला क्रिकेट अकादमी धर्मशाला के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें जिला भर से 51 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने आवासीय क्रिकेट अकादमी धर्मशाला में स्थान पाने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया।
चयन समिति के अध्यक्ष केशविंदर सिंह की देखरेख में महिला खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इस दौरान चयन समिति के सुरेंद्र कुमार, अनूप विज और मुकेश कुमार स्टेडियम में मौजूद रहे। जिन्होंने महिला खिलाड़ियों की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग को अलग-अलग तरीके से परखा। ट्रायल के दौरान जिन महिला खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस अच्छी रही, उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। वह खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल ट्रायल में भाग लेंगे। लगभग 51 महिला खिलाड़ियों ने आवासीय क्रिकेट अकादमी के लिए अपना ट्रायल दिया है।