बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा हो इन दिनों तो दोनों का ही जलवा कायम है. यहां तक की अब बॉलीवुड के कई सितारे अब साउथ इंडस्ट्री में काम करना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट, अजय देवगन साउथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं वहीं अब ऐश्वर्या राय और उर्वशी रौतेला भी साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. इसी बीच सुपरस्टार की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें की इस स्टार ने बॉलीवुड में तो अपनी पहचान बनाई ही है साथ ही में साउथ इंडस्ट्री में लोग इन्हें पूजते हैं. बता दें की ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि जाने माने स्टार कमल हासन की है.
सोशल मीडिया पर कामल हासन की एक बचपन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी यह तस्वीर तब की है जब वे मात्र 4 साल के थे. उन्होंने बचपन से ही अपने नाम कई अवॉर्ड किए हैं और आज तक एक से एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. बता दें की साउथ इंडस्ट्री में कमल हासन का बड़ा नाम है. हाल ही में उनकी फिल्म विक्रम रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने तो देश विदेश में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. कमल हासन ने 4 सालों बाद फिल्मों में अपने कदम रखे थे और आते ही पहले दिन फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
कमल हासन की दो बेटियां हैं. जिसमें से एक श्रुति हासन जानी मानी कलाकार हैं. श्रुति की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. उनके लाखों करोड़ों फैन्स हैं. वहीं अब फैन्स पिता और बेटी को साथ में काम करता देखना चाहते हैं.