Home राष्ट्रीय चीन जा रही स्पाइसजेट की कार्गो फ्लाइट कोलकाता लौटी, कल भी हुई...

चीन जा रही स्पाइसजेट की कार्गो फ्लाइट कोलकाता लौटी, कल भी हुई थी 3 की इमरजेंसी लैंडिंग….

36
0
SHARE

एविएशन कंपनी स्पाइसजेट विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। खबर आ रही है कि खराब मौसम रडार के कारण चीन जाने वाला स्पाइसजेट कार्गो विमान कोलकाता लौटा है।

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा, ”5 जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग के लिए जाने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार मौसम नहीं दिखा रहा था। पीआईसी ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। कोलकाता में विमान सुरक्षित उतरा।”

आपको बता दें कि तकनीकी दिक्कतों के कारण मंगलवार को तीन विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। सुबह दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान में ईंधन संकेतक में गड़बड़ी आ गई। उसे पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पर उतारना पड़ा। उस समय विमान में करीब 150 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

स्पाइस जेट की एक और उड़ान, जो गुजरात के कांडला से मुंबई जा रही थी, उसमें करीब 23 हजार फुट की ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई। इसकी भी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। दिल्ली से पटना आ रही गो-एयर की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई और पटना में लैंडिंग से 20 मिनट पहले फ्लाइट को दिल्ली वापस लाना पड़ा। विमान में 180 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना है। डीजीसीए सभी मामलों की बारीकी से जांच कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखने लगी। इसके कारण विमान को कराची की ओर मोड़ना पड़ा। कराची हवाई अड्डे पर विमान की जांच की गई, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं पाया गया।

दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरने वाले गो-एयर के विमान को तकनीकी खराबी के बाद वापस दिल्ली लाया गया। यहां पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस विमान को दोपहर 1.50 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन, तकनीकी खराबी के चलते इसकी लैंडिंग पटना में नहीं कराई जा सकी और विमान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे लाया गया।

कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान के विंडशील्ड में बीच हवा में तब दरार आ गई जब यह 23,000 फुट की ऊंचाई पर था जिसके बाद इसे मुंबई हवाई अड्डे पर प्राथमिकता के आधार पर उतारना पड़ा। नागर विमानन निदेशालय के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान के विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया। हालांकि, गनीमत रही कि विमान को मुंबई में सुरक्षित उतार लिया गया। एक दिन में स्पाइस जेट के विमान में यह दूसरी घटना है। 

-19 जून को पटना से 185 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद ही विमानन कंपनी के विमान के इंजन में आग लग गई।
-19 जून को ही एक अन्य घटना में दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान को केबिन दाब समस्या की वजह से वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
-24 और 25 जून को अलग-अलग विमानों में ‘फ्यूजलेज डोर वार्निंग’ प्रणाली सक्रिय होने की वजह से, विमानों को बीच में यात्रा छोड़ कर वापस आना पड़ा।
-दो जुलाई को जबलपुर जा रही उड़ान तब वापस दिल्ली लौट आई जब करीब पांच हजार फुट की ऊंचाई पर चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुंआ देखा।
-मार्च 2021 में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान को भी चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से कराची मोड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here