जिले में कोविड वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। बूस्टर समेत अन्य डोज लगाने के लिए विभाग रोजाना एक दर्जन से अधिक केंद्र बना रहा है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनाए जा रहे इन केंद्रों में बूस्टर और अन्य डोज लगाई जा रही है।
कोरोना से बचाव के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगवाकर लोग खुद को सुरक्षित कर रहे हैं। जिले में अभी तक करीब पांच लाख लोगों ने कोविड से बचने के लिए पहली डोज लगा ली है, जबकि 4.89 लाख लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। 33,360 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित किया है। वर्तमान में भी रोजाना केंद्रों में लोग टीकाकरण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। हर उम्र के लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं।
युवा से लेकर बुजुर्ग टीकाकरण करवाने के साथ अन्य को भी टीकाकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दे रहे हैं।
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों को बूस्टर डोज लगाई गई है। टीकाकरण को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिले में प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 60 साल से अधिक उम्र वालों, फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्करों को सरकारी केंद्र पर बूस्टर डोज लग रही है। शेष निजी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
किस वर्ग में कितना हुआ टीकाकरण
12 से 14 उम्र वर्ग में 34,879 को पहली डोज और 30,986 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 15 से 18 उम्र वर्ग में 19,338 ने पहली, 16,846 ने दूसरी डोज लगवा ली है। 18 से 44 उम्र वर्ग में 2,30,544 लोगों ने पहली और 2,24,933 ने दूसरी डोज लगवाई है। 45 से 59 उम्र वर्ग में 1,12,674 ने पहली और 1,12,648 ने दूसरी डोज लगाई है।