Home Una Special चार दिनों में सामने आए कोरोना के 125 नए मामले….

चार दिनों में सामने आए कोरोना के 125 नए मामले….

127
0
SHARE

कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बावजूद लोग कोविड नियमों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार अपील कर रहा है।
इसके बाद भी लोग स्वास्थ्य विभाग की अपील को नजर अंदाज कर बिना मास्क का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में घूम रहे हैं। जिले में बीते चार दिनों में ही कोरोना के नए 125 मामले सामने आ चुके हैं।
लोग बेखौफ व लापरवाह होकर सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में घूम रहे हैं। वर्तमान में रविवार शाम तक एक्टिव केस की संख्या 172 पहुंच गई है। जिले में 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक केवल चार दिनों में ही कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं।
20 जुलाई को 24, 21 जुलाई को 30, 22 जुलाई को 42, 23 जुलाई को 21 व 24 जुलाई को आठ नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों की तरफ से बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू बहल ने बताया कि कोरोना के फिर से बढ़ते खतरे को लेकर विभाग सतर्क है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here