प्रभाष, कृति सैनन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के सोमवार के कलेक्शन में ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इसके निर्देशक ओम राउत हैं.
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर कहा, “फ़िल्म का नकारात्मक फ़ीडबैक आख़िर इस पर भारी पड़ा. शुरुआती तीन दिनों में अच्छी कमाई करने के बाद सोमवार को आदिपुरुष ढह गई.”
फ़िल्म ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश वानखेड़े ने बीबीसी की सहयोगी पत्रकार मधु पाल को बताया, “आदिपुरुष ने सोमवार को आठ करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की जो रविवार के कलेक्शन के मुक़ाबले 75 फ़ीसदी की गिरावट है. फ़िल्म ने पहले तीन दिनों में कुल मिलाकर 113 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया लेकिन अब इसका इस गिरावट से उबरना बेहद मुश्किल लग रहा है.”
आदिपुरुष ने शुक्रवार को ज़बरदस्त ओपनिंग ली थी लेकिन ज़्यादातर क्रिटिक्स ने इसे ख़राब रेटिंग दी थी और फ़िल्म देखकर लौटे दर्शकों ने भी फ़िल्म और इसके संवादों को लेकर निराशा ज़ाहिर की थी.
तब फ़िल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने एलान किया था कि दर्शकों की भावना को देखते हुए फ़िल्म के कुछ संवादों में बदलाव किया जाएगा.