Home मध्य प्रदेश IND Vs AUS मैच में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर...

IND Vs AUS मैच में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है, फैन्स 3 घंटे पहले ही लाइन में लगे….

42
0
SHARE

इंदौर: रविवार को होेलकर स्टेडियम में भारत-आॅस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट मैच के पहले क्रेजी फैन्स के अलग-अलग रूप दिखे। मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले ही ये लोग लाइन में लग गए। इनका कहना था कि हम मैच के किसी भी पल को मिस नहीं करना चाहते, इसलिए पहले से ही जाकर बैठ जाएंगे। होलकर स्टेडियम में 26700 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। करीब दो हजार पुलिसकर्मी स्टेडियम के बाहर से लेकर अंदर तक की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। एसपी पूर्व अवधेश गोस्वामी, एसपी मुख्यालय यूसुफ कुरैशी के साथ इंदौर के 10 और पांच एएसपी बाहर से आए हैं। 250 ट्रैफिक जवान स्टेडियम के आसपास की व्यवस्था संभाल रहे हैं, ट्रैफिक के 100 वॉलेंटियर को भी तैनात किया गया है। ट्रैफिक के एक एडिशनल एसपी, छह डीएसपी, चार टीआई वाहनों की आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। 47 फायर जवान स्टेडियम में चारों तरफ चार फायर फाइटर गाड़ियां के साथ मौजूद हैं। दो फायर बुलेट भी हैं मैच के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो, इसको ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के अंदर-बाहर करीब 80 कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के आने-जाने वाले रास्तों, खेल प्रशाल रोड आैर जंजीरावाला चौराहे पर भी कैमरे लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here