Home राष्ट्रीय बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर….

बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर….

42
0
SHARE

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है. सेना ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया है, वहीं एक आतंकी को मार गिराया है. आर्मी का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बता दें कि उरी में बीते कुछ दिनों में ही यह लगातार दूसरी घुसपैठ की कोशिश है. ऑपरेशन के दौरान सेना ने हथियार भी बरामद किए हैं, अभी कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है.

चार आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी हमला होने से असफल किया था. सुरक्षाबलों ने कुल 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. सोमवार को एक आतंकी का शव बरामद किया गया था, जो कि जैश-ए-मोहम्मद का बताया जा रहा था. इससे पहले रविवार को भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था.

कहा जा रहा था कि आतंकी पिछली बार की तरह आर्मी कैंप पर हमले को दोहराना चाहते थे. लेकिन इस हमले को जवानों ने नाकाम कर आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. दरअसल शनिवार शाम यहां हथियारबंद आतंकी देखे गए थे. इस सूचना के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों को पकड़ने गए, तो वे कलघाई में जा छुपे. इस सूचना के बाद सेना यहां सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी.

बता दें कि पिछले साल इसी इलाके में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे. सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here