Home वीडियो/ जोक्स जब सांप के मुंह से जिंदा बचकर आ गई छिपकली…

जब सांप के मुंह से जिंदा बचकर आ गई छिपकली…

50
0
SHARE

वीडियो में दिखाया गया कि, एक छिपकली सड़क किनारे जा रही थी कि तभी वहां के एक मेनहोल से हरे रंग का जहरीला सांप बाहर आ गया। सांप ने पहले छिपकली को अपने शरीर में लपेट लिया और उसका आधा शरीर मुंह में रख लिया। सांप छिपकली को पूरा निगलता कि इससे पहले छिपकली फड़फड़ाने लगी। दोनों के बीच झीनाझपटी होने लगी, इस बीच सांप की पकड़ थोड़ी ढीली हुई वह मौका गलते ही सांप के चंगुल से निकलकर भागने लगी। सांप ने कुछ दूरी तक उसका पीछा तो किया लेकिन छिपकली जान बचाने में कामयाब रही।

सांप काफी जहरीला जीव होता है, एक बार कोई जीव-जंतु इसके चंगुल में आ जाए। तो उससे छूटना नामुमकिन सा हो जाता है लेकिन कभी-कभी मामला उल्‍टा भी पड़ जाता। सांप और उसके शिकार की लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो थाईलैंड से सामने आया है। थाईलैंड के बैंकाक की एक सड़क पर सांप और छिपकली की लड़ाई ने राहगीरों को स्‍तब्‍ध कर दिया। वहां से गुजर रहे एक शख्‍स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here