Home हिमाचल प्रदेश CM ने दिलाई लोगों को स्वच्छता की शपथ, कहा, बापू के बताए...

CM ने दिलाई लोगों को स्वच्छता की शपथ, कहा, बापू के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत….

28
0
SHARE
महात्मा गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका सीएम ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत शिमला नगर निगम द्वारा किये गए कार्यों को चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया।
जिसके बाद तार घर के समीप पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके आलावा  नगर निगम के महापौर, उप महापौर सहित स्कूली बच्चों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी का सबसे बड़ा योगदान रहा। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से माहत्मा गांधी द्वारा बताए रास्ते पर चलने का आह्वान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here