Home प्रादेशिक PM का हिमाचल दौरा आज, करेंगे AIIMS का शिलान्यास….

PM का हिमाचल दौरा आज, करेंगे AIIMS का शिलान्यास….

44
0
SHARE
चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली के लिए हिमाचल भाजपा तैयार है। मोदी के वैलकम के लिए भाजपा ने लुहणू मैदान को सजा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिलासपुर एम्स का शिलान्यास करने के अलावा ऊना के सलोह में ट्रिपल आईटी के शिलान्यास व कांगड़ा के कंदरोड़ी स्टील प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यहां स्वास्थ्य सेवा के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया होगी।
ये रहेगा कार्यक्रम

  • इसके अलावा भारतीय सूचना प्रोद्योगिकि सस्ंथान का उना में शिलान्यास (आईआआईटी) करेंगे।
  • भारतीय इस्पात प्राधिकरण के कंदरोड़ी कांगड़ा कारखाने का भी शिलान्यास करेंगे।
  • वहीं, नड्डा के अलावा भाजपा के अन्य नेता भी रैली को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं। हिमाचल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडे व विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी थावरचंद गहलोत भी बिलासपुर में हैं।
  • नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा भी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। भाजपा का दावा है कि रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी।
  • भाजपा नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं व आम जनता को रैली स्थल पर आने के लिए तैयार कर रहे हैं।
  • पार्टी के मंडल अध्यक्षों को रैली में भीड़ जुटाने का जिम्मा व टारगेट दिया गया था। वहीं, टिकट के चाहवान भी अपने समर्थकों सहित रैली में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
  • भाजपा इस रैली को सफल बनाकर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है। इस साल नरेंद्र मोदी की हिमाचल में ये दूसरी रैली होगी।
  • इससे पहले वे अप्रैल में शिमला में सस्ती हवाई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आए थे और रैली को संबोधित किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व अन्य भाजपा नेता सोशल मीडिया पर भी लोगों से रैली में पहुंचने के लिए अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here