Home राष्ट्रीय इलाहाबाद के बसपा नेता राजेश यादव की हत्या…

इलाहाबाद के बसपा नेता राजेश यादव की हत्या…

44
0
SHARE

बसपा नेता राजेश यादव की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचन्द्र हॉस्टल के पास सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ फार्चुनर से ताराचंद हॉस्टल गए थे. भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा से बसपा के बैनर पर चुनाव लड़ चुके हैं, साथ ही बसपा ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे.वहीं बीएसपी नेती की मौत की सूचना मिलने के बाद आज सुबह कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी शुरू कर दी.

राजेश कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे. सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे. रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया.राजेश कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे. सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे. रात में करीब 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर विवाद हो गया. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here