Home राष्ट्रीय हैदराबाद में 4 घंटे की बारिश से हुई मुसीबत…

हैदराबाद में 4 घंटे की बारिश से हुई मुसीबत…

34
0
SHARE
सोमवार से हो रही जोरदार बारिश की वजह से शहर में लोगों के घरों में पानी भर गया। कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई। निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया। वहीं सड़कों पर खड़ी कारें और अन्य गाड़ियां भी डूब गईं। भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हुई है। ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम के मुताबिक बारिश से एक शख्स की मौत पुराने शहर में हुई।
बारिश के बाद नगर निगम के कमिश्नर बी रेड्डी ने बारिश को लेकर संयम बरतने का अनुरोध किया है। इस बीच भारी बारिश को देखते हुए आज स्‍कूल-कॉलेज बंद रखन के आदेश दिए गए है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शहर में 67.6 एमएम बारिश हुई है। भारी बारिश से पुराने शहर के कई शोरुम में पानी घुस गया।शाम करीब साढ़े चार बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक लगातार बारिश होती रही। जिससे सड़कों पर कारें तैरती दिखीं।
घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निगम कमिश्नर रेडडी और शहर के पुलिस आयुक्त से बात की और लोगों को जल्द से राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश जारी किया, जिससे लोगों को मदद मिल सके। वहीं कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here