Home Bhopal Special पूर्व MLA कल्पना को 2 साल की कैद, 12 हजार जुर्माना….

पूर्व MLA कल्पना को 2 साल की कैद, 12 हजार जुर्माना….

42
0
SHARE
तत्कालीन लोकायुक्त और जस्टिस पीपी नावलेकर की छवि खराब करने के मामले में आज मंगलवार को भोपाल जिला न्यायालय की एडीजे कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस विधायक कल्पना परूलेकर को दो साल की सजा और 12 हजार रूपए जुर्माने लगाया है। भोपाल जिला न्यायालय के एडीजे अरविंद कुमार गोयल ने कल्पना परूलेकर की सजा का फैसला सुनाया।
दरअसल कल्पना परुलेकर पर आरोप था कि उन्होंने तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर का एक फोटो विधानसभा में दिखाया था। इस फोटो में जस्टिस नवलेकर को आरएसएस की यूनिफार्म, काली टोपी, सफेद शर्ट और खाकी हाफ पैंट में दिखाया गया था।
इस फोटो के जरिए कल्पना परुलेकर ने जस्टिस नावलेकर की ईमानदारी पर सवाल उठाए थे। जस्टिस नावलेकर ने इस मामले में शिकायत करते हुए जहां तस्वीर को फर्जी बताया था, वहीं उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ करके उनकी छवि खराब करने का केस दायर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here