Home Una Special 10 नवंबर से फौज की भर्ती शुरू, इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा...

10 नवंबर से फौज की भर्ती शुरू, इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा फिजिकल टेस्ट…

51
0
SHARE
इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में हमीरपुर जिला के युवाओं की सोल्जर सामान्य व सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि 13 नवंबर को विश्राम रहेगा।  बिलासपुर जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 14 नवंबर, ऊना जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 15 नवंबर को रखी गई है, जबकि 16 नवंबर को विश्राम रहेगा। इंदिरा गांधी स्टेडियम में कराया जाएगा फिजिकल टेस्ट।
भर्ती निर्देशक हमीरपुर कर्नल संजय चावला का कहना है कि अंतिम तिथि तक वेबसाइट पर ज्यादा वर्कलोड पड़ने से युवाओं को रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह खुली भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें, बिना रजिस्ट्रेशन के युवाओं को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here