Home स्पोर्ट्स FIFA U17: जापानी खिलाड़ी की पहली हैट्रिक, होंडुरास को 6-1 से हराया….

FIFA U17: जापानी खिलाड़ी की पहली हैट्रिक, होंडुरास को 6-1 से हराया….

41
0
SHARE

केतो नाकामूरा की हैट्रिक की बदौलत एशियाई शक्ति जापान ने होंडुरास को फीफा अंडर- 17 विश्व कप फुटबॉल टूनार्मेंट के ग्रुप ई मैच में 6-1 के बड़े अंतर से हराया। यह मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया।नाकामूरा ने 22वें, 30वें और 43वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और इसके साथ ही वह इस टूनार्मेंट में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। जापान के लिए शेष तीन गोल ताकेफुसा कुबा ने 45वें, तैसेई मियाशीरो ने 51वें और तोइची सुजुकी ने 90वें मिनट में किये। होंडुरास का एकमात्र गोल पैट्रिक पेलेसियस ने 36वें मिनट में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here