Home प्रादेशिक मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात….

मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात….

114
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में अल्प वर्षा से उत्पन्न हुई सूखे की स्थिति से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 13 जिले और 12 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है। सूखे से हुए नुकसान के आंकलन के लिए राज्य सरकार द्वारा समितियाँ गठित की गयी हैं जो सर्वे कर अपने रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। राज्य सरकार अपने संसाधनों से किसानों की हर सम्भव सहायता कर रही है। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से सूखे की भयावह स्थिति से निपटने के लिए केन्द्रीय सहायता का आग्रह किया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री किसान भावांतर भुगतान योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किसानों को कुछ उत्पाद जैसे सोयाबीन, मूंग, उड़द की बिक्री के भाव जारी समर्थन मूल्य से भी कम मिलते हैं। इससे किसानों को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिलता है। इस अंतर की राशि को सरकार किसानों के खाते में योजना के जरिये सीधे जमा करेगी जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। श्री चौहान ने बताया कि यह योजना 16 अक्टूबर 2017 से प्रदेश में शुरू की जायेगी। किसानों को  इस योजना में पंजीयन कराना होगा। श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि   केन्द्र और राज्य भावांतर भुगतान योजना साथ-साथ मिलकर चलायें तो देश के किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस योजना की काफी सराहना की। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य सरकार की बिजली, सड़क, शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन, शिक्षा आदि विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य की योजनाओं के जरिये आम आदमी तक लाभ पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि पीने के पानी की समस्या से निजात पाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा नल-जल योजना के माध्यम से  आम जनता को पीने का पानी मुहैया कराने की योजना बनायी जाये। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 48 सौ करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। 

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से भी नई दिल्ली में उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। श्री चौहान ने श्रीमती स्वराज को यूएनओ में भारत का पक्ष जोरदार तरीके से रखने के लिए बधाई दी और यूएनओ में दिये गये भाषण की सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसानों के हितों के संरक्षण के लिए चलायी जा रही भावांतर भुगतान योजना के बारे में भी विदेश मंत्री को जानकारी दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here