Home मध्य प्रदेश 40 साल तक की ऐसी महिलाएं जो किसी वजह से विधवा हो...

40 साल तक की ऐसी महिलाएं जो किसी वजह से विधवा हो गईं, उनसे शादी करने पर राज्य सरकार 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि देगी….

78
0
SHARE
इंदौर.40 साल तक की ऐसी महिलाएं जो किसी वजह से विधवा हो गईं, उनसे शादी करने पर राज्य सरकार दो लाख रुपए तक की सहायता राशि देगी। यह बात गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के लाडली पर्व कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द विधवा महिलाओं के लिए इस योजना की घोषणा करेगी।
कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को दो-दो हजार रुपए छात्रवृत्ति वितरित की गई। इस बार इंदौर संभाग में कुल 8021 पात्र बालिकाओं को चिह्नित किया गया था। जिले में 1795 बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी गई।
9वीं-11वीं में प्रवेश पर मिलेंगे 4 और छह हजार रुपए
मलैया ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 26 लाख 50 हजार बालिकाओं को पंजीबद्ध किया गया है। पिछले साल छात्रवृत्ति की पात्र बालिकाओं की संख्या 21 हजार थीं। इस बार पूरे प्रदेश में 62 हजार 546 हो गई। यानी यह संख्या तीन गुना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश पर उन्हें चार हजार और 11वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए मिलेंगे। 21 वर्ष की आयु पर एक लाख रुपए मिलेंगे। इस योजना पर सरकार 5600 करोड़ रुपए बांट चुकी है। कार्यक्रम में महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया, शंकर लालवानी व संभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here