Home स्पोर्ट्स FIFA U-17: वर्ल्‍डकप में भारत का सफर खत्म, घाना ने 0-4 से...

FIFA U-17: वर्ल्‍डकप में भारत का सफर खत्म, घाना ने 0-4 से हराया…

36
0
SHARE

भारतीय टीम को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में घाना के हाथों 0-4 से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म हो गया है।

मैच में घाना के कप्तान एरिक अय्याह ने दो गोल जड़े। इस जीत के साथ घाना ने अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी हार है। पहले मैच में भारत को अमेरिका ने 3-0, दूसरे में कोलंबिया ने 2-1 से अंतर से मात दी थी।

भारतीय टीम घाना के खिलाफ टीम में 4 बदलाव के साथ उतरी। मैच की शुरुआत से ही घाना की टीम आक्रामक नजर आई।

हाफ टाइम से ठीक पहले 44 वें मिनट में घाना के कप्तान अय्याह ने मैच का पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के 52वें मिनट में अय्याह ने गोल कर घाना को 2-0 की बढ़त दिला दी।  86वें और 87वें मिनट में लगतार दो गोल जड़कर घाना की बढ़त 4-0 हो गई थी। 86वें मिनट में डैन्सो ने तो 87 वें मिनट में टोकू ने गेंद को गोलपोस्ट तक पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here