Home समाचार हिमाचल चुनाव के लिए मोदी-शाह ने किया मंथन, आज आएगी उम्मीदवारों की...

हिमाचल चुनाव के लिए मोदी-शाह ने किया मंथन, आज आएगी उम्मीदवारों की लिस्ट…

33
0
SHARE
भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने 68 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर दो घंटे से ज्यादा समय तक विचार विमर्श किया और कल उम्मीदवारों की एक सूची घोषित कर दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल और सीईसी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा शामिल हुए। दोनों को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा संभावित विकल्पों के तौर पर देखा जा रहा है। स्वच्छ छवि एवं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ करीबी को देखते हुए नड्डा की संभावनाएं प्रबल लग रही हैं। हालांकि पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं लिया है। 16 अक्तूबर से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा और 23 अक्तूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here