Home हिमाचल प्रदेश रावी नदी पर बना पुल टूटा,फंसे हुए थे कार और ट्रक….

रावी नदी पर बना पुल टूटा,फंसे हुए थे कार और ट्रक….

36
0
SHARE
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 8 बजे परेल से सरोल जाने वाला पुल अचानक बीच से टूट गया। हादसे के वक्त एक इंटों से भरा टिप्पर , एक कार, एक मोटरसाइकिल पुल से गुजर रहे थे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार रावी नदी में जा गिरा। दुर्घटना के तुरन्त बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं व तीन युवकों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया।  गनीमत ये रही कि जिस व वक्त यह हादसा हुआ कोई बस पुल से नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह पुल परेल से सरोल के लिए अभी कुछ साल पहले ही बनाया गया था।  इस पुल के टूटने से सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पुल को बनाते समय घटिया निर्माण सामाग्री का इस्तेमाल हुआ गया था। जिस तरह से यह हादसा सामने आया है ऐसे में प्रशासन की जवाबदेही बनती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here