Home राष्ट्रीय यूपी में RSS कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या….

यूपी में RSS कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या….

22
0
SHARE
करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा गांव निवासी राजेश मिश्रा 35 वर्ष और उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा 30 वर्ष को कुछ अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी है, जिससे राजेश मिश्रा की मौत हो गई और भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार राजेश मिश्रा सुबह मॉर्निंग वॉक करके अपनी दुकान पर पहुंचे थे।  इनकी गिट्टी बालू और मौरंग की दुकान गांव में सड़क किनारे है। तभी कुछ अज्ञात हमलावर ने इनके ऊपर और उनके भाई पर गोली चला दी, जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में इन्हें जिला चिकित्सालय गाजीपुर भेजा गया। राजेश मिश्रा की मौत हो गई और उनके भाई की हालत नाजूक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं एडीजी आनंद कुमार ने कहा है कि आरोपियों की तलाश जारी है व जल्द ही उन्हें  गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करंडा एसओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। राजेश मिश्रा एक दैनिक अख़बार के पत्रकार भी हैं। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here