Home मध्य प्रदेश लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण समारोह इंदौर में 26 अक्टूबर को….

लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण समारोह इंदौर में 26 अक्टूबर को….

34
0
SHARE

सुगम संगीत के क्षेत्र में प्रतिष्ठापित लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण समारोह 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से इंदौर शहर के ब्रिलिएण्ट कन्वेन्शन सेंटर के सभागार में होगा। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे इस समारोह में जूरी द्वारा वर्ष 2012 से 2016 के दौरान चयनित कलाकारों को दो-दो लाख रूपए की राशि, सम्मान पट्टिका, शाल-श्रीफल से अलंकृत किया जाएगा।

प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 के लिये संगीत निर्देशिका सुश्री ऊषा खन्ना, 2013 के लिये सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री अलका याग्निक, 2014 के लिये संगीत निर्देशक श्री भप्पी लाहिड़ी, 2015 के लिये सुप्रसिद्ध गायक श्री उदित नारायण और 2016 के लिये संगीत निर्देशक श्री अनु मलिक को लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह सम्मान वर्ष में एक बार बारी-बारी से पार्श्व गायक एवं संगीत निर्देशक को जीवन पर्यन्त सृजन और उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है।

लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में सुविख्यात पार्श्व गायक श्री सुदेश भोसले अपने साथियों के साथ सुगम-संगीत की प्रस्तुति देंगे। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here