दीपावली के दिन यानी 19 अक्टूबर को रिलीज हुई आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बॉक्सऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन दोगुना कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने शुरुआती दो दिनों में 14.10 करोड़ रु. कमा लिए हैं. शुक्रवार को फिल्म के खाते में 4.80 करोड़ आए जबकि शनिवार को इसका कलेक्शन 9.30 करोड़ रहा.
दीवाली के त्यौहार की वजह से फिल्म 19 अक्टूबर को ज्यादा कमाई नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली है. साफ है कि फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है, इसकी बदौलत ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दनादन कमाई कर रही है. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आपको एक ही समय पर हंसाएगी, रूलाएगी, मजबूत बनाएगी. फिल्म हर मायने में दर्शकों के लिए परफेक्ट दीवाली गिफ्ट है. अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के इर्द-गिर्द घूमती है. इंसिया सिंगर बनने के ख्वाब देखती है. फिल्म में आमिर खान ने शक्ति कपूर नामक म्यूजिक डायरेक्टर का सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.