ऊना : विधानसभा चुनाव के लिए ऊना निर्वाचन क्षेत्र से तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना के परिसर में पहली चुनावी रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में 172 पीठाशीन अधिकारी, 176 सहायक पीठासीन अधिकारी, 650 मतदान अधिकारियों के अतिरिक्त आठ सेक्टर आफिसर तथा आठ ईवीएम व वीवीपैट ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना पृथीपाल ¨सह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए अपने दायित्व का बखूवी निर्वहन करते हुए चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर संपन्न करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम के साथ-साथ प्रदेश में पहली बार चुनाव में इस्तेमाल होने वाली वीवीपैट मशीन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार ऊना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।