Home Una Special चुनाव पर्यवेक्षक से मुलाकात का समय निर्धारित…

चुनाव पर्यवेक्षक से मुलाकात का समय निर्धारित…

38
0
SHARE

ऊना: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने बताया कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रशेखर और बीआर ¨सह सुबह 10 से 11 बजे के दौरान राजनीतिक दलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उनसे मुलाकात कर सकते हैं। चंद्रशेखर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 43-हरोली, 44-ऊना व 45-कुटलैहड़ के लिए बतौर सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं। वह ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में निवास कर रहे हैं। उनसे राजनीतिक दल उपरोक्त समय के दौरान मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा उनसे उनके दूरभाष नंबर 01975-226660 या मोबाइल नंबर 82197-84996 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बीआर ¨सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 41- चिंतपूर्णी (आरक्षित) तथा 42-गगरेट के लिए बतौर सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। बीआर ¨सह गगरेट स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रह रहे हैं तथा राजनीति दलों के प्रतिनिधि उनसे सुबह 10 से 11 बजे के दौरान मिल सकते हैं। इसके अलावा उनके दूरभाष नंबर 01976-240500 या मोबाइल नंबर 82191-38298 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here